Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज: आखिरी टी-20 जीतकर भारत ने किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/@BCCI

भारत बनाम वेस्टइंडीज: आखिरी टी-20 जीतकर भारत ने किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Feb 20, 2022
10:50 pm

क्या है खबर?

भारत ने कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप पूरा कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (65) की बदौलत 184/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में निकोलस पूरन (61) की शानदार पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह भारत को मिली जीत

10 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने और 15 ओवर्स में 98 रन ही बनाने के बावजूद भारत ने 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। सूर्यकुमार (65) और वेंकटेश (35*) ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रन जोड़े थे। वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 68 रन बनाकर धुंआधार शुरुआत की थी। हालांकि, पूरन (61) और रोमारियो शेफर्ड (29) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका और वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी।

डेथ ओवर्स

अंतिम पांच ओवर्स में भारत ने बनाए अपने सर्वाधिक रन

भारत ने अंतिम पांच ओवर्स में 86 रन बनाए जो एक टी-20 मुकाबले के आखिरी पांच ओवर्स में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हो गए हैं। 15 ओवर तक भारत ने केवल 98 रन बनाए थे। इससे पहले भारत ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में आखिरी पांच ओवर्स में 80 रन बनाए थे। उस मुकाबले में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था।

सूर्यकुमार यादव

धुंआधार अर्धशतक लगाकर सूर्यकुमार ने हासिल की ये उपलब्धि

सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 65 रन बनाए। उनकी पारी में सात छक्के और एक चौका शामिल रहे। 12 पारियों में सूर्यकुमार 351 रन बना चुके हैं। भारत के लिए पहली 12 पारियों के बाद वह पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

रोहित की कप्तानी में भारत ने 15 में से 14वां घरेलू टी-20 मुकाबला जीता है। इसके साथ ही रोहित दूसरे सबसे अधिक घरेलू टी-20 मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

वेंकटेश अय्यर

स्पेशल क्लब में शामिल हुए वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने 2.1 ओवर्स की गेंदबाजी में 23 रन देकर दो विकेट भी लिए। वह एक टी-20 मैच में 30 या उससे अधिक रन बनाने और दो या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 33* रनों की पारी खेलने के अलावा चार विकेट भी लिए थे।

अन्य रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स

रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार नौवां टी-20 मैच जीता है। वह लगातार सबसे अधिक मुकाबले जीतने वाले कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। भारत पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक लगातार नौ टी-20 मैच जीत लिए हैं। यह दूसरा मौका है जब भारत ने लगातार नौ टी-20 मुकाबले जीते हैं। इससे पहले जनवरी से लेकर दिसंबर 2020 के बीच भारत ने लगातार नौ टी-20 जीते थे।