Page Loader
चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, बने ये रिकॉर्ड्स
भारत ने सीरीज की अपने नाम (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 07, 2022
07:22 am

क्या है खबर?

फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराते हुए भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने ऋषभ पंत (44) की बदौलत 191/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही हो पूरी टीम 132 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह भारत ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित (33) और सूर्यकुमार यादव (24) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। बाद में पंत (44) और संजू सैमसन (30*) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। वेस्टइंडीज को 22 रनों पर ही दो झटके लग गए थे इसके बाद लगातार अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और वे कभी भी मैच में अपनी पकड़ बनाते नहीं दिखे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा

रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने शाहिद अफरीदी (476) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16,000 रन भी पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

ओबेद मैकॉय

मैकॉय के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बेस्ट गेंदबाजी करने वाले ओबेद मैकॉय की बीती रात खूब पिटाई हुई। उन्होंने चार ओवर में दो विकेट तो लिए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 66 रन लुटाए। उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज 35 रन भी नहीं खर्च किया था। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के लिए सबसे महंगी गेंदबाजी हो गई है। कीमो पॉल ने इससे पहले 64 रन खर्च किए हैं।