भारत बनाम वेस्टइंडीज: कोहली की धमाकेदार पारी से भारत की जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शिमरॉन हेटमायर (56) और एविन लेविस (40) की बदौलत 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल (62) और विराट कोहली (94*) की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं इस मैच में बनने और टूटने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।
टी-20 में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने लुइस
एलिन लुइस ने आज के मुकाबले में चार छक्के लगाए। लेविस (24) भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (23) को पीछे छोड़ा है।
टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके और टी-20 में अपने कुल विकेटों की संख्या 52 पहुंचा दी। इसके साथ ही चहल ने टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रविचंद्रन अश्विन (52) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन ने जहां 46 मैचों में 52 विकेट लिए थे तो वहीं चहल को ऐसा करने के लिए केवल 35 मैच ही खेलने पड़े।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने जडेजा
वेस्टइंडीज के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पांच टी-20 मैचों में आठ विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नौवें मैच में आठवां विकेट हासिल किया और बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की।
टी-20 में दूसरे सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले भारतीय बने चहर
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित पुरुष टी-20 क्रिकेट की बेस्ट गेंदबाजी करने वाले दीपक चहर के लिए यह मुकाबला बेहद खराब रहा। चहर ने चार ओवरों में 56 रन लुटाए और उन्हें केवल एक ही विकेट मिला जो उनके पहले ओवर में आया था। भारत के लिए एक टी-20 मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा (57) के नाम है जिन्होंने 2007 में ऐसा किया था।
संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 1,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने राहुल
केएल राहुल को इस मैच के शुरु होने से पहले टी-20 में 1,000 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत थी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेली और टी-20 मेें अपने 1,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह आरोन फिंच के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 1,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल टी-20 में 1,000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टी-20 क्रिकेट में 2,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी को संवारने का काम किया और 50 गेंदों में नाबाद 94 रनों की धुंआधार पारी खेली। इसके साथ ही रोहित शर्मा के बाद वह टी-20 क्रिकेट में 2,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली का यह टी-20 क्रिकेट में 23वां अर्धशतक है और उन्होंने रोहित शर्मा (22) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
भारत ने हासिल किया टी-20 में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य
टी-20 में यह भारत द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2009 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
इस तरह भारत को मिली जीत
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लेविस (40) और हेटमायर (59) की बदौलत 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल किए। 208 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगा। केएल राहुल (62) और विराट कोहली (94*) ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। भारत ने मुकाबला छह विकेट से अपने नाम किया।