Page Loader
तीसरा वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया, बने ये रिकार्ड्स
तस्वीर- Twitter/@ICC

तीसरा वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया, बने ये रिकार्ड्स

Feb 11, 2022
08:54 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। आखिरी वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतक की मदद से 265/10 का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच कैरेबियाई टीम 169 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

भारत की खराब शुरुआत रही और 42 के स्कोर तक टीम ने रोहित (13), विराट (0) और शिखर धवन (10) के विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अपने-अपने अर्धशतक लगाकर शतकीय साझेदारी की और भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज से जेसन होल्डर ने चार विकेट (4/34)झटके। जवाब में वेस्टइंडीज ने 25 तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेटों का क्रम जारी रहा और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

जानकारी

रोहित और शिखर की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी, पहली ऐसी जोड़ी बनी है, जिसने लगातार 10 सालों (2013-2022) में वनडे मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की है।

अर्धशतक

पंत और अय्यर ने लगाए अर्धशतक

अय्यर ने अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक 74 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 111 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 80 रन बनाए। दूसरे छोर से पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में अपना पांचवा अर्धशतक बनाया। आक्रामक अंदाज में खेल रहे पंत ने 54 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

आज के मैच में रोहित (13), शिखर (10) और कोहली (0) में से कोई भी बल्लेबाज 15 रन नहीं बना सका। यह 109 मैचों में पहली बार हुआ है जब ये तीनों बल्लेबाज एक साथ खेलते हुए 15 रन से नीचे आउट हुए हों।

कोहली

कोहली ने बनाए ये अनचाहे रिकार्ड्स

कोहली सिर्फ दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। यह उनका भारतीय जमीं पर आठवां शून्य का स्कोर है। वह भारत में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय हो गए हैं। कोहली ने इस वनडे सीरीज में कुल 26 रन बनाए। यह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कोहली का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन हो गया है। कोहली के लिए सबसे खराब सीरीज 2012-13 में पाकिस्तान के खिलाफ (13 रन) रही थी।

कृष्णा

कृष्णा ने बनाया ये रिकॉर्ड

पिछले मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आज भी कमाल दिखाया और तीन विकेट (3/27) लिए। कृष्णा सात वनडे मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट (18) वाले भारतीय गेंदबाज हो गए हैं। उन्होंने अजित अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने शुरुआती सात वनडे के बाद 16 विकेट लिए थे। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 11वीं वनडे सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है। भारतीय टीम का यह सिलसिला जनवरी 2007 में शुरू हुआ, जब उन्होंने घर पर वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया था। कैरेबियाई टीम ने नवंबर 2002 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है।इस बीच भारत ने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। वेस्टइंडीज के अलावा भारत ने सिर्फ श्रीलंका को 11 बार वनडे सीरीज में हराया है।