
भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे: पंत-अय्यर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने दिया 266 का लक्ष्य
क्या है खबर?
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले खेलते हुए भारत ने सभी 10 विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं।
भारत से श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) ने अर्धशतकीय पारी खेली हैं।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक चार विकेट (4/34) अपने नाम किए हैं।
पहले खेलते हुए भारत का 10वां विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा है।
भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
खराब रही भारत की शुरुआत
आज के मुकाबले में शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी।
भारत ने 16 के स्कोर पर ही कप्तान रोहित (13) और विराट कोहली (0) के विकेट खो दिए। इन दोनों बल्लेबाजों को अलजारी जोसेफ ने एक ही ओवर में आउट किया। कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके।
वहीं शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाने वाले शिखर धवन आज कमाल नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए।
साझेदारी
पंत और अय्यर ने पारी को संभाला
भारत ने 42 के स्कोर तक अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने संभलकर बल्लेबाजी की।
दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और भारतीय पारी को मजबूती दी।
पंत के विकेट के पतन के साथ 110 रनों की साझेदारी टूट गई।
अर्धशतक
पंत और अय्यर ने लगाए अर्धशतक
अय्यर ने अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक 74 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 111 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 80 रन बनाए।
दूसरे छोर से पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में अपना पांचवा अर्धशतक बनाया। आक्रामक अंदाज में खेल रहे पंत ने 54 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
जानकारी
दीपक और सुंदर ने खेली उपयोगी पारी
निचले क्रम में दीपक चाहर ने 38 गेंदों में चार चौकों और दो चक्को की मदद से उपयोगी 38 रन बनाए और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रन जोड़े। सुंदर ने 34 गेंदों में 33 रन बनाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
आज अकील हुसैन की जगह टीम में शामिल किए गए हेडेन वाल्श जूनियर ने 10 ओवरों में 59 रन देकर दो विकेट लिए।
फेबियन एलेन ने आठ ओवरों में 42 रन खर्च करके एक विकेट अपने नाम किया।
अलजारी जोसफ ने 54 रन देकर दो विकेट लिए।
ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने अपनी उपयोगिता साबित की और आठ ओवरों में चार विकेट झटके।
ओडियन स्मिथ के खाते में भी एक विकेट आया।