भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे: भारत ने दिया 238 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 237/9 का स्कोर बनाया है। मेजबान भारत से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ (2/29) और अलजारी जोसेफ (2/36) ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
खराब रही भारत की शुरुआत
आज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए। ये नई सलामी जोड़ी भारत को अच्छा शुरुआत दिलाने में नाकाम रही और कप्तान रोहित सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पंत अवसर का फायदा नहीं उठा सके और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी 18 रन बनाकर 43 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने पारी को संभाला
भारत के शीर्षक्रम के लड़खड़ा जाने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने जिम्मा संभाला और टिककर बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 गेंदों में 90 रनों की बड़ी साझेदारी करके पारी को संभालने का प्रयास किया। राहुल आज के मुकाबले में बेहतर लय में नजर आए और उन्होंने 48 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वह दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर अर्धशतक से चूक गए।
सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक
राहुल 134 के टीम स्कोर पर 30वें ओवर में चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक 70 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय पारी को मजबूती दी। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार 39वें ओवर में 177 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 83 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रन बनाए।
दीपक हूडा ने दिया उपयोगी योगदान
अपना दूसरा वनडे खेल रहे दीपक हूडा ने निचले क्रम में 25 गेंदों में दो चौकों की मदद से 29 रन बनाए। वह नौवें विकेट के रूप में 226 के स्कोर पर आउट हुए।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले फेबियन एलेन ने 10 ओवरों में 50 रन देकर एक विकेट लिया। जेसन होल्डर ने नौ ओवर गेंदबाजी की और दीपक हूडा के रूप में एक विकेट लिया। स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन ने 39 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अलजारी जोसफ ने 36 रन देकर दो विकेट लिए। पोलार्ड की जगह आज का मैच खेल रहे ओडियन स्मिथ ने दो विकेट लिए।