
भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है और तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सकी और कुशल परेरा (34) के बदौलत 142 रन बना सकी।
जवाब में केएल राहुल (45) और श्रेयस अय्यर (34) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
जसप्रीत बुमराह
बुमराह बने संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय
लगभग चार महीने बाद मैदान पर वापसी कर जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी को शानदार बनाया और दो विकेट झटके।
इसके साथ ही बुमराह के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 52 विकेट हो गए हैं और वह संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह से पहले युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने भी टी-20 में 52-52 विकेट हासिल किए हैं।
कुशल परेरा
भारत के खिलाफ लगातार छठी बार स्पिनर के खिलाफ आउट हुए परेरा
श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में कुशल परेरा ने 28 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और तीन छक्के उड़ाए।
हालांकि, इस दौरान परेरा एक बार फिर स्पिनर का शिकार बने। भारत के खिलाफ पिछले छह टी-20 में छठी बार परेरा स्पिनर का शिकार बने हैं।
परेरा को कुलदीप यादव ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने तीन बार अपना शिकार बनाया है जिससे पता चलता है कि वह स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हैं।
विराट कोहली
कोहली बने सबसे तेज 1,000 टी-20 रन बनाने वाले कप्तान
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था।
इसके साथ ही कोहली ने कप्तान के तौर पर टी-20 में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए।
30 पारियों में यह कारनामा करने के साथ ही कोहली कप्तान के तौर सबसे तेज 1,000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने फाफ डू प्लेसी (31 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
डाटा
रोहित से आगे निकले कोहली
विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2,663 रन हो गए हैं। वह टी-20 में सबसे ज़्यादा करियर रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने रोहित शर्मा (2,633) को पीछे छोड़ दिया है।
श्रीलंका
सबसे ज़्यादा टी-20 गंवाने वाली टीम बनी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम अब तक 125 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुकी है जिसमें से उन्हें 63 में हार झेलनी पड़ी है।
इसके साथ ही श्रीलंका सबसे ज़्यादा टी-20 गंवाने वाली टीम बन गई है।
वेस्टइंडीज ने 119 में से 62 मुकाबले गंवाए थे और श्रीलंका से पहले वे सबसे ज़्यादा टी-20 गंवाने वाली टीम थी।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने अब तक 60-60 और पाकिस्तान ने 57 मुकाबले हारे हैं।
जानकारी
भारत ने श्रीलंका को 12वीं बार हराया
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 18 टी-20 खेले गए हैं जिसमें यह भारत की 12वीं जीत है। एक देश के खिलाफ यह भारत की सबसे ज़्यादा जीत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जीत हासिल की है।