दूसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (52) और टेंडा बवूमा (49) की बदौलत 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली (72*) ने जीत दिलाई। भारत की यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली जीत है।
डी कॉक और बवूमा ने खेली अच्छी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका को 31 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा था। इसके बाद कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टेंबा बवूमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। डी कॉक 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर नवदीप सैनी का शिकार बने, लेकिन बवूमा ने लगातार एक छोर संभाले रखा। 18वें ओवर में आउट होने से पहले बवूमा ने 43 गेंदों में 49 रन बनाए।
अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा ने 12 रनों की अपनी पारी में 2 छक्के लगाए और वह अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में 14 छक्कों के साथ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने सुरेश रैना (13) को पीछे छोड़ा है।
भारतीय गेंदबाजों ने की अच्छी वापसी
अफ्रीका ने काफी तेज शुरुआत की थी और डी कॉक के आउट होने के समय उन्होंने 11.2 ओवर में 88 रन बना लिए थे। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने यहां से अच्छी वापसी की और अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया। दीपक चहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 22 रन खर्च किए और सबसे ज़्यादा 2 विकेट हासिल किए। वाशिंगटन सुंदर ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की।
टी-20 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों की पारी खेली और टी-20 क्रिकेट मेें अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ कोहली ने रोहित शर्मा (21) को पीछे छोड़ दिया और टी-20 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (16) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं ब्रैंडन मैकुलम/क्रिस गेल (15) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली के नाम 71 टी-20 मैचों में 2,440 रन हो गए हैं और वह टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 2,434 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।
इस तरह मिली भारत को जीत
अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद पांच विकेट के नुक्सान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए दीपक चहर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दो विकेट हासिल किए, तो वहीं पंड्या, जडेजा और सैनी ने 1-1 विकेट लिया। 150 के टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, लेकिन शिखर धवन (40) और कोहली (72*) की बदौलत उन्होंने आसानी से मुकाबला जीत लिया।