दूसरा टी-20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (61) और केएल राहुल (57) के अर्धशतकों की मदद से 237/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर (106*) के शतक के बावजूद 221/3 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके बाद सूर्यकुमार और कोहली ने शतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दो के स्कोर तक तेम्बा बावुमा और रिले रोसौव के विकेट खो दिए। वहीं डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक ने उम्दा पारियां खेलकर संघर्ष दिखाया लेकिन जीत नहीं दिला सके। डिकॉक ने 48 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए।
जानकारी
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च टीम स्कोर
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर दर्ज किया है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का कुल चौथा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।
उपलब्धि
कोहली ने टी-20 में पूरे किए 11,000 रन
कोहली ने आज 28 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए और इस बीच अपने टी-20 करियर में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने अब तक खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 337 पारियों में 11,030 रन बना लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली अब क्रिस गेल (14,562), कीरोन पोलार्ड (11,915) और शोएब मलिक (11,902) के बाद 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
साझेदारी
कोहली ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर तेज शतकीय साझेदारी की
कोहली ने आज सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 102 रन जोड़े। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्ट्राइक रेट के लिहाज से भारत की सबसे तेज शतकीय साझेदारी हो गई है।
इससे पहले सबसे तेज शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल के नाम दर्ज था। इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 49 गेंदों में 107 रन जोड़ डाले थे।
सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने पूरे किए 1,000 रन
सूर्यकुमार ने दूसरे टी-20 में मैदान में उतरने के साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी।
उन्होंने 277 की स्ट्राइक रेट से पांच चौके और पांच छक्कों के सहारे 22 गेंदों में ही 61 रन ठोक दिए।
वह सबसे कम गेंदों में 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 573 गेंदें ही खेलीं हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (604 गेंद) के नाम दर्ज था।
रिकॉर्ड
दूसरा संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18 गेंदों में यह कारनामा करके केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
राहुल ने साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।
बता दें सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।
अर्धशतक
राहुल ने लगाया 20वां अर्धशतक
पहले टी-20 में धीमा अर्धशतक लगाने वाले राहुल ने आज ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 20वां अर्धशतक 24 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने 28 गेंदों में पांच चॉको और चार छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।
वह 107 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने पवेलियन की राह दिखाई।
रिकॉर्ड
400 टी-20 मैच खेलने पहले भारतीय बने रोहित
रोहित टी-20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। भारतीयों में रोहित दूसरे स्थान पर काबिज दिनेश कार्तिक से भारी अंतर से आगे हैं, जिन्होंने 368 मैच खेले हैं।
कुल मिलाकर रोहित टी-20 के इतिहास में नौवें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
Cricinfo के अनुसार वह कीरोन पोलार्ड (614), ड्वेन ब्रावो (556), शोएब मलिक (481), क्रिस गेल (463), सुनील नरेन (435), रवि बोपारा (429), आंद्रे रसेल (428) और डेविड मिलर (403) से पीछे हैं।
रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मिलर
अनुभवी बल्लेबाज मिलर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक 46 गेंदों में लगाया। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में जेपी डुमिनी (1,934) को पीछे छोड़ दिया है। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 47 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए और वह नंबर पांच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
टी-20 सीरीज
भारत ने पहली बार घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती
भारत ने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती है।
इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद से भारतीय जमीं पर सीमित ओवरों की सीरीज नहीं हारी थी।
प्रोटियाज ने आखिरी बार भारत में एक सीरीज गंवाई थी जब सचिन तेंदुलकर ने पुरुषों के वनडे मैचों में पहला दोहरा शतक लगाया था।
आज रात से पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत में एक टी-20 सीरीज जीती थी जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही थी।
रिकॉर्ड्स
भारतीय टीम ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारत ने फरवरी 2019 के बाद से घर में एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है।
नवंबर 2019 से भारत ने घर पर (बनाम बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड) लगातार सात सीरीज जीती हैं।
कुल मिलाकर भारत अब घर में 11 टी-20 सीरीज से अजेय बनी हुई है, जो घरेलू परिस्थितियों में एक टीम द्वारा सबसे अधिक है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2010 के बीच ऐसी आठ सीरीज जीत दर्ज की थी।
जानकारी
डेथ ओवर्स में बने आज रिकॉर्ड रन
आज के मुकाबले में डेथ ओवर्स में दोनों टीमों को मिलाकर के कुल 160 रन बनाए, जो कि नया रिकॉर्ड बन गया है। डेथ ओवर्स में आज जहां भारत ने 82 रन बनाए तो प्रोटियाज टीम ने 78 रन जोड़े।