न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड
ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में 2-0 की बढ़त भी बना ली। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 132 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल (57*) और श्रेयस अय्यर (44) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार भारत ने जीते लगातार दो टी-20
इस जीत के साथ ही पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है। टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की यह पांचवीं और न्यूजीलैंड की सरज़मीन पर तीसरी जीत है।
टी-20 इंटरनेशनल में 1,300+ रन बनाने वाले छठे भारतीय बने केएल राहुल
केएल राहुल ने इस मैच में 57* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में राहुल ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही राहुल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1,300 से ज्यादा रन हो गए हैं। राहुल टी-20 इंटरनेशनल में 1,300+ रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल करियर रन में राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (1,309) और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (1,316) को पीछे छोड़ दिया है।
टी-20 इंटरनेशनल में पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बने राहुल
बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (57*) टी-20 इंटरनेशनल में पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राहुल ने 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 56 रनों की पारी खेली थी। टी-20 इंटरनेशनल में राहुल ने अपनी पिछली पांच पारियोें में (91, 45, 54, 56, 57*) चार अर्धशतक लगाए हैं। राहुल (2) अब एमएस धोनी (2) के साथ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं।
मुनरो और गप्टिल ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
कॉलिन मुनरो (26) और मार्टिन गप्टिल (33) ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में इन दोनों खिलाड़ियों ने साझेदारी के रूप में 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाला यह सातवां पेयर है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाला यह दूसरा पेयर है। इससे पहले केन विलियमसन और रॉस टेलर टी-20 इंटरनेशनल में 1,000 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली
विराट कोहली ने इस मैच में दो कैच पकड़े। कोहली के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 40 कैच हो गए हैं। कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुरेश रैना (42) हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में 1,800 रन बनाने वाले तीसरे कीवी बल्लेबाज़ बने रॉस टेलर
रॉस टेलर ने 24 गेंदो में बिना किसी बाउंड्री के 18 रन बनाए। इसके साथ ही टेलर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1,815 रन हो गए हैं। साथ ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए टी-20 टी-20 इंटरनेशनल में 1,800 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए। टेलर से पहले मैकुलम (2,140) और गप्टिल (2,499) यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं, टेलर (255) भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज़ भी बन गए।
इस तरह भारत ने जीता दूसरा टी-20
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए टिम सीफर्ट (33*) और मार्टिन गप्टिल (33) की पारियों की बदौलत किसी तरह निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (08) और विराट कोहली (11) के जल्द आउट होने के बाद केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इससे पहले भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।