आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में चार रन से जीता भारत, बने ये रिकॉर्ड्स
भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ चार रन से जीत दर्ज की है और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दीपक हूडा (104) की बदौलत 225/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड ने भी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और लगभग मैच जीत ही लिया था। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 13 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हूडा (104) और संजू सैमसन (77) ने भारत को 200 के पार पहुंचाया था। आयरलैंड के लिए मार्क अडेयर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। पॉल स्टर्लिंग (40) और एंड्रयू बल्बिर्नी (60) ने आयरलैंड को दमदार शुरुआत दिलाई। जॉर्ज डॉकरेल (34*) और हैरी टेक्टर (39) ने भी अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन अंतिम ओवर में चार रन से लक्ष्य से दूर रह गए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हूडा
हूडा ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले हूडा ने 57 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाए। रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद हूडा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। रोहित ने सबसे अधिक चार और राहुल ने दो शतक लगाए हैं। रैना ने एक शतक लगाया है।
हूडा और सैमसन के बीच हुए रिकॉर्ड साझेदारी
हूडा ने संजू सैमसन (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की जो भारत के लिए रनों के मामले में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम था। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रनों की साझेदारी की थी। अब हूडा और सैमसन ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बाद भारत ने चार रन से जीत हासिल की जो दूसरी सबसे करीबी जीत है। इससे पहले इतने अधिक रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज ने एक रन से मैच जीता था। 220/5 आयरलैंड का टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। उन्होंने 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।