पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (51) की बदौलत 198/8 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 148 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद दीपक हूडा (33), सूर्यकुमार यादव (39) और हार्दिक (51) ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 33 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। मोईन अली (36) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हार्दिक ने चार विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
हार्दिक ने हासिल की शानदार उपलब्धि
हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल थे। वह इंग्लैंड में पांचवें नंबर या उससे नीचे खेलते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हैं। यह हार्दिक का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। गेंदबाजी में भी हार्दिक ने चार विकेट चटकाए। वह अर्धशतक लगाने और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
रोहित ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के 298 चौके हो चुके हैं और वह विराट कोहली (298) के साथ इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा रोहित ने कप्तान के रूप में अपने 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए हैं। वह सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय कप्तान बने हैं।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड की तरफ से चार ओवर में केवल 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। जॉर्डन के नाम 82 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले आदिल रशीद 81 विकेट के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
अर्शदीप सिंह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की। वह अजीत अगरकर के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। डेब्यू मैच में अर्शदीप ने दो विकेट लिए।