Page Loader
अंडर-19 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

अंडर-19 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jan 28, 2020
09:00 pm

क्या है खबर?

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 74 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (55*) की बदौलत 233/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे और सैम फैनिंग (75) के बावजूद 159 रन ही बना सकी। जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।

अथर्व अंकोलेकर

अंडर-19 विश्व कप में सातवें नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले पांचवे भारतीय बने अंकोलेकर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व ने इस बार बल्ले से कमाल दिखाया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अथर्व ने 54 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली और भारत को 233 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ ही वह सनी सिंह (2004), जाहिद अली (2010), सरफराज खान (2014) और दीपक हूडा (2014) के बाद सातवें नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले पांचवे भारतीय बन गए हैं।

रिकॉर्ड

2012 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे नहीं हारा है भारत

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे में आखिरी हार 2012 में मिली थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें नौ में भारत को जीत मिली है। अंडर-19 विश्व कप में यह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सात मैचों में पांचवीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 1988 और 1998 में भारत को अंडर-19 विश्व कप में हराया था और इसके बाद भारत उन्हें पांच बार हरा चुका है।

जानकारी

स्कॉट बने अंडर-19 विश्व कप के पहले कन्कूजन सब्सीच्यूट

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कोरी केली को भारत की पारी के 49वें ओवर में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। गेंदबाजी ऑलराउंडर लियाम स्कॉट को उनका कन्कूजन सब्सीच्यूट बनाया गया। अंडर-19 विश्व कप में वह पहले कन्कूजन सब्सीच्यूट हैं।

कार्तिक त्यागी

त्यागी ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा था और इसे बचाने के लिए उन्हें अच्छी गेंदबाजी की जरूरत थी। पहले ही ओवर में कार्तिक त्यागी ने दो विकेट लिए और एक रन आउट के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर में त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। 20वें ओवर में त्यागी ने ही ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका भी दिया।

भारत

मुश्किल परिस्थिति में फंसे भारत को यशस्वी और अथर्व ने बाहर निकाला

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 54 के स्कोर पर तीन और 144 के स्कोर तक छह विकेट गंवा दिए थे। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अंडर-19 विश्व कप दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 तक भी नहीं पहुंच सकेगा, लेकिन अथर्व अंकोलेकर (55) ने रवि बिश्नोई (30) के साथ सातवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करके भारत को 233 के स्कोर तक पहुंचाया।