भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का अभेद 'गाबा' किला, बनाए बेहतरीन रिकॉर्ड्स
अजिंक्या रहाणे की अगुवाई में युवा भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा में पहली टेस्ट जीत हासिल कर ली है। 1947 में गाबा में पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम को 2021 में पहली जीत नसीब हुई है। इस पहली जीत से पहले खेले छह में से पांच टेस्ट में भारत को हार मिली थी। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक जीत के दौरान भारतीय टीम ने क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनाए।
खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया का गाबा में चला आ रहा 32 सालों का राज
गाबा ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी सफल मैदान रहा है और यहां कंगारू टीम ने बेहद कम शिकस्त झेले हैं। 1989 से वे इस मैदान पर अजेय रहे थे, लेकिन भारतीय टीम उनके 32 सालों से चले आ रहे राज को खत्म कर दिया है। इस मैच से पहले गाबा में खेले 32 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैच जीते थे और सात ड्रॉ रहे थे। इस हार से पहले गाबा में ऑस्ट्रेलिया लगातार सात टेस्ट जीती थी।
पर्थ और गाबा दोनों जगह टेस्ट जीतने वाली पहली एशियन टीम बनी भारत
गाबा में पहली जीत के साथ ही भारतीय टीम पर्थ और गाबा दोनों मैदानों में टेस्ट जीत हासिल करने वाली पहली और इकलौती एशियन टीम बन गई है। यह एक संजोग ही है कि भारत ने पर्थ में भी अपनी पहली जीत आज ही के दिन हासिल की थी। 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराया था।
भारत ने हासिल की ऑस्ट्रेलिया में नौवी टेस्ट जीत
भारत नौवीं जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाली एशियन टीम बना हुआ है। उनके बाद पाकिस्तान ने सबसे अधिक चार टेस्ट जीते हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश का अब तक खाता नहीं खुला है।
मैच में बनने वाले कुछ अन्य बड़े रिकॉर्ड्स
328 रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली भारत के लिए यह टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में यह किसी टीम द्वारा हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। यह पहला मौका है जब किसी टीम ने गाबा में सफलतापूर्वक 250 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया है। टेस्ट जीतने के लिए भारत अंतिम दिन तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गई है।
गाबा में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी हार के वक्त 16 दिन के थे कोहली
गाबा में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे का पता इस बात से चलता है कि जब उन्होंने आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट गंवाया था उसके एक साल बाद सचिन तेंदुलकर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया की उस आखिरी हार के वक्त वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली केवल 16 दिनों के थे। गाबा में ऑस्ट्रेलिया की पिछली हार के वक्त जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता था।