17 दिसंबर को शुरु हो सकती है ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज- रिपोर्ट्स
दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर्स फिलहाल UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा करना है जिसमें टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ESPNCricinfo के मुताबिक दौरे पर खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा।
17-21 दिसंबर तक खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत टेस्ट सीरीज की शुरुआत डे-नाइट टेस्ट के साथ करेगा जिसका आयोजन एडिलेड में किया जाना है। 17-21 दिसंबर के बीच इस मैच का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अभी ऑस्ट्रेलिया की लोकल सरकार की अनुमति मिलनी बाकी है। डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम एक डे-नाइट अभ्यास टेस्ट मैच भी खेल सकती है। कोरोना के कारण अभ्यास मैच को इंट्रा-स्क्वॉड कराया जा सकता है।
वनडे सीरीज के साथ हो सकती है दौरे की शुरुआत
10 नवंबर को IPL समाप्त होते ही भारतीय टीम के सीधे ब्रिसबेन के लिए निकलने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की शुरुआत 25-30 नवंबर के बीच वनडे और 4-8 दिसंबर के बीच टी-20 सीरीज के आयोजन के साथ कराने की योजना बनाई है। CA को अभी सरकारी अनुमति मिलने का इंतजार है और इसी कारण प्लान अभी पब्लिक नहीं किए गए हैं।
मई में CA ने जारी किया था भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मई के अंत में ही भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया था। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2020 टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने UAE में IPL का आयोजन शुरु करा दिया। CA द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में अक्टूबर में टी-20, दिसंबर में टेस्ट और जनवरी में वनडे सीरीज का कार्यक्रम बनाया गया था।
फरवरी में भारत ने खेला था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
भारत ने इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। इसके बाद से भारतीय खिलाड़ी अगस्त तक अपने-अपने घरों में बंद रहे थे। IPL के आयोजन से तीन हफ्ते पहले भारतीय खिलाड़ी UAE पहुंचे थे और उन्होंने ट्रेनिंग शुरु की थी। लगभग छह महीने बाद मैदान पर लौटे भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रंग पकड़ लिया है और लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।