
भारत-A बनाम ऑस्ट्रेलिया-A: केएल राहुल ने जड़ा 22वां प्रथम श्रेणी शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत-A की ओर से ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में शानदार शतकीय पारी (176*) खेलकर टीम को जीत दिलाई। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 22वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 136 गेंदों में पूरा किया। यह शतक इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आया है, जहां उन्होंने 53.20 की औसत से 532 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे।
बल्लेबाजी
कैसी रही राहुल की पारी और साझेदारी?
दूसरी पारी में राहुल ने नारायण जगदीशन (36) के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद राहुल 75 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन 3 विकेट गिरने के बाद फिस से बल्लेबाजी के लिए लौट आए। उन्होंने साई सुदर्शन (100) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई और ध्रुव जुरेल (56) के साथ 115 रन की साझेदारी निभाई। वह 210 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 176 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है राहुल का प्रथम श्रेणी करियर?
राहुल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 111 मैचों की 193 पारियों में 44.00 से अधिक की औसत से 8,217 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक के अलवा 39 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रन का रहा है। इसी तरह उन्होंने 137 लिस्ट-A मैचों की 131 पारियों में 46.35 की औसत से 5,053 रन भी अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 11 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है।
परिणाम
भारत-A ने इस तरह दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया-A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में जैक एडवर्ड (88), टॉड मर्फी (76) और नाथन मैकस्वीनी (74) की पारियों की बदौलत 420 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत-A की टीम सुदर्शन (75) की पारी से 194 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया-A ने दूसरी पारी में 185 रन स्कोर बनाकर भारत को 412 रन का लक्ष्य किया था, जिसे भारत-A ने आखिरी दिन राहुल और सुदर्शन के शतकों से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।