LOADING...
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी चुनी, भारतीय टीम में दो बदलाव 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग चुनी, भारत ने दो बदलाव किए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी चुनी, भारतीय टीम में दो बदलाव 

लेखन Manoj Panchal
संपादन आदर्श कुमार
Nov 22, 2025
08:46 am

क्या है खबर?

गुवाहटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं, जिसमें कप्तान शुभमन गिल की जगह नितीश रेड्डी और अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन को शामिल किया गया है। मैच में ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें, गिल पहले मैच में चोटिल हो गए थे, जिस कारण वे ये मैच नहीं खेल पा रहे हैं।

टीम 

ऐसी है दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज और साइमन हार्मर। भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है। कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी को मौका मिला है।

हेड-टू-हेड

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी 

टेस्ट क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 45 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 16 मैच में जीत मिली है और 19 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 10 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं। भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच 20 टेस्ट खेले गए हैं। 11 मैच में भारतीय टीम को जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा (ड्रॉ- 3) है।

Advertisement

नजरें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबलों में 840 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 809 रन निकले हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए बावुमा ने पिछले 6 टेस्ट मैच में 66.4 की औसत से 664 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सिराज ने पिछले 10 टेस्ट मैच में 44 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 8 मुकाबलों में 33 विकेट झटके हैं। यानसन ने 7 मैच में 33 और महाराज ने 7 मुकाबलों में 31 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

अनुभव

गुवाहाटी में दर्शकों को मिलेगा खास अनुभव

गुवाहाटी टेस्ट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा, क्योंकि दिन के उजाले का पूरा लाभ उठाने के लिए लंच से पहले ही टी ब्रेक लिया जाएगा। मैच सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम करीब 4 बजे खत्म होगा। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प है, क्योंकि पिच पर शुरुआती नमी रहती है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।

Advertisement