
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए शुक्रवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी वनडे सीरीज की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले टी-20 मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं, वहीं राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी भी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान), गिल, किशन (विकेटकीपर), त्रिपाठी, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, मावी, अर्शदीप, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में मिली हार को भूलाकर टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेगी।
फिन एलन, डेवोन कॉनवे और माइकल ब्रेसवेल का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में हार्दिक की टीम इन्हें हल्के में लेना नहीं चाहेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, बेन लिस्टर, ईश सोढ़ी।
हेड टू हेड
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट में कुल 22 बार भिड़ंत हुई है।
इनमें से मेजबान टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है और कीवियों ने नौ मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसी तरह तीन मैच टाई रहे हैं।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक आठ बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से भारत ने पांच मैंच जीते हैं और न्यूजीलैंड केवल तीन ही मैच अपने नाम कर पाया है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
गिल ने वनडे सीरीज के तीन मैच में 360 रन बनाए थे। सूर्यकुमार ने इस साल तीन मैच में 85 की औसत से 170 रन बनाए हैं।
ब्रेसवेल ने पहले वनडे मैच में 77 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सेंटनर ने पहले वनडे में धमाकेदार अर्धशतक लगाया था और वह गेंदबाजी से भी भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं।
ऐसे में टी-20 सीरीज में भी इन सभी के प्रदर्शन पर विशेष नजर रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान)।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला 27 जनवरी (शुक्रवार) को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।