Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: भारतीय फैन ने तोड़ा बॉयो-सेक्योर वातावरण, मैदान में पहुंचा

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: भारतीय फैन ने तोड़ा बॉयो-सेक्योर वातावरण, मैदान में पहुंचा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 15, 2021
03:39 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है और मैच के तीसरे दिन भारत की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। तीसरे दिन लंच के समय एक भारतीय दर्शक ने बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ा और मैदान में पहुंच गया जिसके बाद उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फैन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाना चाहता था।

मामला

खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान में पहुंचा था दर्शक

लंच के दौरान इंग्लैंड के रिजर्व खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी दौरान एक युवा दर्शक मैदान में पहुंच गया। दर्शक 12 मीटर ऊंची बाधा को पार करके मैदान में पहुंचा था। दर्शक इंग्लिश खिलाड़ियों से हाथ मिलाना चाहता था, लेकिन उन्होंने उसे मना किया और वापस जाने को कहा। वह दोबारा स्टैंड में पहुंच गया था जिसके बाद पुलिस और मैदान के कर्मचारियों ने उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया।

दर्शकों की वापसी

लंबे समय बाद मैदान में लौटे हैं दर्शक

कोरोना ब्रेक के बाद पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है और दूसरे टेस्ट से मैदान में दर्शकों की भी वापसी हुई है। पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला गया था। दूसरे टेस्ट के दौरान प्रतिदिन लगभग 15,000 दर्शक मैदान पर मौजूद रहे हैं क्योंकि केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मैदान में आने की छूट मिली है। आगे होने वाले मैचों में भी दर्शक उपस्थित रहेंगे।

कोरोना गाइडलाइन

स्टैंड में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

चेन्नई में हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए आने वाले दर्शकों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की गई थी, लेकिन मैच के दौरान इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा है। टिकट बिक्री के समय कहा गया था कि दर्शकों को मैदान में हमेशा मास्क लगाकर रखना होगा, लेकिन मैच के दौरान साफ देखा जा सकता है कि बेहद कम लोगों ने ही मास्क लगा रखे हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

लेखा-जोखा

मजबूत स्थिति में है भारत

पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को पहली पारी में 134 के स्कोर पर समेटने वाली भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना ली है। खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 284/9 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 479 रनों की हो गई थी। रविचंद्रन अश्विन अपना पांचवां टेस्ट शतक लगा चुके हैं और 104 रन बनाकर खेल रहे हैं।