Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरु, ऐसे करें बुक

भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरु, ऐसे करें बुक

लेखन Neeraj Pandey
Feb 08, 2021
11:51 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना ब्रेक के बाद पहली बार दर्शकों को मैदान में जाकर मुकाबला देखने की छूट मिल गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 50 प्रतिशत दर्शक मैदान में जा सकेंगे। 13-17 फरवरी तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आज से टिकट की बिक्री शुरु भी हो गई है। आइए जानते हैं किस प्रकार आप दूसरे टेस्ट के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

स्टैंड

10 साल बाद खुलेंगे स्टेडियम के तीन स्टैंड

चेपक स्टेडियम के I, J और K स्टैंड्स को 2012 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खोला जाएगा। 2011 क्रिकेट विश्वकप के बाद इन स्टैंड्स को बंद कर दिया गया था। इन स्टैंड्स के बंद होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स को काफी मुश्किलें होती थी। स्टैंड्स बंद होने के कारण स्टेडियम को 2016 टी-20 विश्व कप के मैच और IPL 2019 का फाइनल होस्ट करने का मौका गंवाना पड़ा था।

तरीका

इस प्रकार खरीद सकते हैं टिकट

दूसरे टेस्ट के लिए कुल 13 अलग-अलग स्टैंड्स के लिए टिकट बेचे जा रहे हैं। टिकटों की कीमत 100 रूपये से लेकर 200 रूपये तक रखी गई है। टिकट खरीदने के लिए आप Paytm Insider वेबसाइट या फिर ऐप पर जा सकते हैं। यहां आपको मनचाहा स्टैंड चुनना होगा और फिर टिकटों की संख्या सिलेक्ट करनी होगी। ऑनलाइन पैसे चुकाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की बिक्री केवल ऑनलाइन ही होगी। लगभग 15,000 टिकट बेचे जाएंगे।

स्थान

यहां जाकर हासिल करना होगा टिकट

ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद आपको स्टेडियम में प्रवेश के लिए फिजिकल टिकट की जरूरत होगी। बिना फिजिकल टिकट कोई भी स्टेडियम के अंदर नहीं जा सकेगी। स्टेडियम के करीब विक्टोरिया हॉस्टल रोड के बूछ नंबर-3 से आप फिजिकल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। फिजिकल टिकट 11 फरवरी से सुबह 10:00 से लेकर शाम 06:00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। टिकट लेने जाते समय मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग करना अनिवार्य होगा।

कोरोना गाइडलाइन

दर्शकों को फॉलो करनी होगी कोरोना गाइडलाइन

मैच के लिए स्टेडियम में जाने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा। स्टेडियम में मौजूद रहने तक लोगों को मास्क लगाकर रखना होगा और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी। टिकट की बिक्री दिन के हिसाब से होगी। यदि किसी को पांचों दिन का मुकाबला देखना है तो उसे हर दिन के लिए टिकट बुक करना होगा। प्रवेश करते और निकलते समय भीड़ लगाना मना है।

पहला टेस्ट

इस कारण पहले टेस्ट में नहीं आ सके थे दर्शक

सीरीज शुरु होने से पहले इसे खाली स्टेडियम में खेले जाने की बात कही गई थी, लेकिन पहले टेस्ट से पहले दर्शकों के आने को लेकर बात शुरु हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 50 प्रतिशत दर्शकों को बुलाने पर सहमति दी थी। यह निर्णय पहले टेस्ट से 3-4 दिन पहले ही आया था इसी कारण पहले टेस्ट में दर्शकों को लाना संभव नहीं हो सका।