भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: 249 रनों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में भारत
चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 249 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और उनके नौ विकेट अभी शेष हैं। रोहित शर्मा (25*) और चेतेश्वर पुजारा (7*) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के 329 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम केवल 134 के स्कोर पर सिमट गई थी और भारत को 195 रनों की बढ़त मिली थी।
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
दुसरे दिन के खेल में भारत ने केवल 29 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए थे। पंत 58 रन बनाकर एक छोर पर नाबाद रह गए थे। मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसमें फोक्स ने सबसे अधिक 42* रन बनाए थे। दूसरे दिन कुल 217 रन बने और 15 विकेट गिरे।
घर में चौथे सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने भारत में अपने 45वें टेस्ट में 23वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वह जेम्स एंडरसन (22) को पछाड़कर घर में चौथे सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने 89 होम टेस्ट में 22 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। मुथैय्या मुरलीधरन (45) ने सबसे अधिक बार घर में पारी में पांच विकेट लिए हैं।
ब्रॉड के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड शून्य के स्कोर पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में 36वीं बार शून्य पर आउट होने वाले ब्रॉड अब संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 200 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में डेविड वॉर्नर को 10 बार आउट किया है। एलिस्टर कुक और बेन स्टोक्स नौ-नौ बार अश्विन का शिकार बने हैं। भारत में 268 विकेट ले चुके अश्विन भारत में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह (265) को पीछे छोड़ा है।
हरभजन सिंह से आगे निकले अश्विन
लगातार दूसरे टेस्ट में अश्विन ने पारी में पांच विकेट लिया है। अश्विन (4) चेन्नई में दूसरे सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले (5) ने सबसे अधिक बार यह कारनामा किया है।
अश्विन के आगे बेहाल हुई इंग्लिश टीम
भारत के 329 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स आउट हो गए। चायकाल से ठीक पहले इंग्लैंड का स्कोर 106/8 हो गया था। बेन फोक्स (42*) की बदौलत इंग्लैंड 134 के स्कोर तक पहुंचा था। भारत के लिए अश्विन (5) के अलावा अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए थे।