भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है। मेहमान टीम अंतिम टेस्ट के लिए दो बदलावों के साथ उतरी है। स्टुअर्ट ब्रॉड को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डेनिएल लॉरेंस, डॉमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
मोटेरा की पिच पर रहेंगी सबकी निगाहें
मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है और इसी मैदान पर पिछले डे-नाइट टेस्ट का भी आयोजन हुआ था। डे-नाइट टेस्ट दो दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया था और इसकी पिच को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। खास तौर से इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ी लगातार पिच को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम टेस्ट की पिच कैसा व्यवहार करती है।
कोहली ने की धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली कप्तान के तौर पर अपने 60वें टेस्ट मैच में उतरे हैं। उन्होंने भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले कप्तान एमएस धोनी (60) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यदि भारत ने यह टेस्ट जीता तो विराट कोहली (35*) कप्तान के तौर टेस्ट जीतने के मामले में सर क्लाइव लॉयड (36) की बराबरी कर लेंगे। रविचंद्रन अश्विन (401) टेस्ट विकेटों के मामले में कर्टली एंब्रोस (405) से आगे निकल सकते हैं।
इस मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 1,742 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रनों के मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ (1,840) से आगे निकल सकते हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 टेस्ट में 80 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से 957 रन भी बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन और 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बन सकते हैं। टेस्ट रनों के मामले में रूट (8,582) वीरेन्द्र सहवाग (8,586) को पीछे छोड़ देंगे।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए भारत को हार से बचना होगा
71 प्रतिशत अंक रखने वाली भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में हार से बचना होगा। यदि भारतीय टीम आखिरी मुकाबला ड्रॉ भी कराती है तो भी उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाएगा। हालांकि, यदि भारत ने अंतिम टेस्ट गंवाया तो इसका सीधा लाभ ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा और वे न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेंगे। दूसरी ओर इंग्लैंड इस रेस से पहले ही बाहर हो गई है।