भारत बनाम इंग्लैंड: आकाश दीप को चौथे टेस्ट में मिल सकता है डेब्यू का मौका- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाना है। यह मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होगा। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप यह मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू होगा। घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का मिल सकता है इनाम
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के पास मुकेश कुमार और आकाश के रूप में 2 विकल्प हैं। हालांकि, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आकाश की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें ही मौका देना चाहती है। दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश को मौका मिला था, लेकिन वह सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए थे। उन्होंने एकमात्र विकेट इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर का लिया था। आकाश के अलावा मोहम्मद सिराज रांची टेस्ट खेल सकते हैं।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैसा रहा था आकाश का प्रदर्शन?
27 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्रभावित किया था। इसी के बाद उनका चयन भारतीय टीम में हुआ। उन्होंने पहले अनौपचारिक मैच में पहली पारी में 46 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 57 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे। दूसरे अनौपचारिक मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट (4/56 और 1/47) अपने नाम किए थे।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं आकाश
आकाश ने रणजी ट्रॉफी 2019 में बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 30 मैच खेले हैं और 23.58 की शानदार औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
आकाश ने पिछले सीजन किया था कमाल
रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में आकाश ने 10 मैच खेले थे, जिसमें 20.90 की औसत के साथ 41 विकेट झटके थे। उस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। वह 2022-23 संस्करण में अपनी टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में वह सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए जहां उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे।