
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: रांची क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए शुक्रवार (23 फरवरी) को आमने-सामने होंगी।
यह मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, उसने यहां अभी तक कोई टेस्ट नहीं हारा है। ऐसे में वह अपनी जीत के क्रम के बरकरार रखना चाहेगी।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसी होगी स्टेडियम की पिच?
रांची की सतह शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहने वाली है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिन गेंदबाज मैच पर हावी हो सकते हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच में उतर सकती है। तेज गेंदबाजों को पहले दिन मदद मिलने की संभावना है।
इस पिच पर आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया था और वह 4 दिन में ही खत्म हो गया था।
मौसम
कैसा रहेगा रांची का मौसम?
रांची में मुकाबले के पहले 2 दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम एकदम साफ रहने वाला है। हालांकि, तीसरे, चौथे और 5वें दिन तेज बारिश होने की उम्मीद है।
दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
सुबह के समय तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। बारिश के कारण दर्शकों को थोड़ी परेशानी होगी।
आंकड़े
टेस्ट मैचों में कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
रांची के इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला गया था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
इसके बाद साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। उस मैच को भारतीय टीम ने पारी और 202 रन से अपने नाम किया था।
इस मैदान पर भारतीय टीम ने 3 वनडे मुकाबले भी जीते हैं।
प्रदर्शन
इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों का रहा है शानदार प्रदर्शन
रांची क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट के दौरान सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं।
वह इस मैदान पर सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेले हैं और 212 की औसत से 212 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से यहां 2 मैच में 202 रन निकले हैं। गेंदबाजी में यहां सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा (12) के नाम है। दूसरे स्थान पर उमेश यादव (8) हैं।