टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली द्वारा बनाए गए अदभुत रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बिना किसी शक के वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं।
भले ही उनके बल्ले से अब तक कई रिकॉर्ड निकल चुके हैं, लेकिन उन्होंने कप्तानी में भी अब तक कई कीर्तिमान हासिल किए हैं।
हाल ही में वह भारत के सबसे सफल कप्तान भी बने हैं।
एक नजर डालते हैं कोहली के टेस्ट कप्तान के रूप में कुछ शानदार रिकॉर्ड्स पर।
#1
लगातार तीन कैलेंडर ईयर में 1,000 से ज़्यादा रन
2016 से कोहली अदभुत फॉर्म में चल रहे हैं और वह देश-विदेश हर जगह रन बना रहे हैं।
कोहली ने यूं तो लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन पिछले साल उन्होंने एक अदभुत रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
वह टेस्ट के पहले कप्तान और पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे जिसने लगातार तीन कैलेंडर ईयर में 1,000 से ज़्यादा रन बनाए।
कोहली ने 2016 में 1,215, 2017 में 1,059 तो वहीं 2018 में 1,322 रन बनाए थे।
#2
कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा दोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक लगाना भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि कोहली ने दोहरे शतक लगाने को अपनी आदत में शुमार कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम एक कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
कप्तान के तौर पर कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं।
#3
भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीत
कोहली 27 जीत हासिल करके संयुक्त रूप से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं और वह इस रिकॉर्ड को एमएस धोनी के साथ शेयर कर रहे हैं।
हालांकि, इन जीतों को हासिल करने के लिए जरूरी मैचों की संख्या में कोहली ने धोनी को काफी पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने 27 जीत के लिए मात्र 47 टेस्ट लगाए हैं तो वहीं धोनी को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 60 टेस्ट मैचों की जरूरत पड़ी थी।
#4
विदेश में सबसे सफल भारतीय कप्तान
भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने के अलावा कोहली ने एक और बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है और फिलहाल वह भारत से बाहर सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
विदेश में खेलते हुए कोहली के नाम 26 टेस्ट में 12 जीत दर्ज हैं और उन्होंने सौरव गांगुली (28 टेस्ट में 11 जीत) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
#5
एशिया के बाहर सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान
विदेशों में सबसे सफल कप्तान बनने वाले कोहली ने खुद को एशिया के बाहर सबसे सफल भारतीय कप्तान भी बनाया है।
कोहली ने एशिया के बाहर सात टेस्ट जीते हैं और उन्होंने छह टेस्ट जीतने वाले सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है।
फिलहाल कोहली की निगाहें एशिया के बाहर एशिया का सबसे सफल कप्तान बनने पर होंगी क्योंकि एक और जीत के साथ ही वह मिस्बाह उल हक (8) की बराबरी कर लेंगे।