स्किल में हम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से बेहतर, फिटनेस पर करना होगा काम- हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टअब टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2021 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम में किए जा सकने वाले सुधारों के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे दिग्गजों से स्किल के मामले में पीछे नहीं है।
स्किल में हम ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से बेहतर बल्लेबाज और गेंदबाज- कौर
कौर ने कहा कि भारत का घरेलू क्रिकेट का ढांचा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से 5-6 साल पीछे है, लेकिन स्किल के मामले में वे इन टीमों के बराबर हैं। उन्होंने कहा, "इन मामलों में हम निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से 5-6 साल पीछे हैं। हालांकि, स्किल के मामले में हम इन देशों से बेहतर बल्लेबाज और गेंदबाज हैं।" कौर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को फिलहाल फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है।
फिटनेस पर करना होगा काम- कौर
कौर ने कहा कि भले हम फिटनेस में पीछे हैं, लेकिन अब हमारी खिलाड़ी इन चीजों पर गौर फरमा रही हैं और उन्हें गंभीरता से ले रही हैं। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इसे सालों से करते आ रहे हैं, लेकिन हम पिछले 2-3 सालों से ही इसे लेकर गंभीर हुए हैं।" कौर ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में फिटनेस कल्चर का हिस्सा है, लेकिन हमारे यहां चीजें देर से शुरु होती हैं।
16 महीने पहले कौर ने लगाया था टी-20 में अर्धशतक
कप्तानी की बात करें तो वर्तमान समय में कौर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में गिरावट देखने को मिली है। टी-20 विश्व कप में वह दो, आठ, एक, 15 और चार रन का स्कोर ही बना सकी थीं। टी-20 क्रिकेट में उन्हें अर्धशतक लगाए हुए 16 महीने हो गए हैं और फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अर्धशतक लगाया था।
कप्तानी का लुत्फ उठा रही हैं कौर
भले ही कौर की बल्लेबाजी में लगातार गिरावट देखने को मिली है, लेकिन वह कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, "भले ही बाहर से यह ऐसा दिखता है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसा नहीं सोचती हूं। मैं इस चीज का काफी लुत्फ उठाती हूं। कप्तानी से मुझे हर समय सतर्क रहने में मदद मिलती है।" उन्होंने यह भी कहा कि कप्तानी से वह अपने प्रदर्शन के अलावा पूरी टीम के बारे में सोचती हैं।