IPL में हर दूसरे साल हुआ अजीब संयोग, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही बनी विजेता
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। CSK के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस बीच IPL के डेब्यू सीजन से ही हर दूसरे साल एक अजीब संयोग देखने को मिल रहा है।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही विजेता बनती आई है। IPL 2023 के फाइनल में आज GT पहले बल्लेबाजी कर रही है।
आंकड़े
पिछले सीजन GT ने जीता था खिताब
IPL 2009, IPL 2011, IPL 2013, IPL 2015, IPL 2017, IPL 2019 और IPL 2021 के फाइनल में पहले खेलने वाली टीम ही विजेता बनी है।
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे।
जवाब में GT ने लक्ष्य का पीछ करते हुए 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बना दिए थे और 7 विकेट से जीतकर डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया था।