Page Loader
IPL इतिहास में केवल 2 बार जून में खेले गए हैं फाइनल, जानिए क्या थे परिणाम
IPL में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL इतिहास में केवल 2 बार जून में खेले गए हैं फाइनल, जानिए क्या थे परिणाम

May 16, 2025
10:07 am

क्या है खबर?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण निलंबित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष संस्करण की 17 मई से फिर से शुरूआत होने जा रही है। संस्करण का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इसी तरह संस्करण का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इससे पहले IPL में 2 ही बार फाइनल मुकाबले जून में खेले गए थे। आइए उनके परिणाम पर नजर डालते हैं।

#1

RR बनाम CSK (2008)

IPL के पहले संस्करण यानी साल 2008 में फाइनल मुकाबला 1 जून को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया था। मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना (43) की पारी के दम पर 5 विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RR ने यूसुफ पठान (56) के अर्धशतक से 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया था।

#2

PBKS बनाम KKR (2014)

IPL 2014 संस्करण का खिताबी मुकाबला भी 1 जून को ही खेला गया था। इसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और KKR की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने हुई थीं। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिद्धिमान साहा (115*) के शतक की बदौलत 199/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में KKR ने मनीष पांडे 94 की धमाकेदार पारी की बदौलत 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया था।

#3

3 जून को खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला इस बार 3 जून को खेला जाएगा। रोचक यह है कि जब भी जून में फाइनल खेला गया था तब PBKS की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। 2008 में वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जबकि 2014 में वह उपविजेता रही थी। इस बार भी टीम 11 मैचों में 7 जीतन और 3 हार के साथ 15 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।