शतक लगाने पर बांग्लादेश में लोग डॉन ब्रेडमैन से करते हैं मेरी तुलना- मुशफिकुर रहीम
श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान वह 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बने थे। अपनी इस पारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रहीम ने बयान दिया है कि शतक लगाने के बाद बांग्लादेश में लोग उनकी तुलना डॉन ब्रेडमैन से करने लगते हैं।
शतक लगाने पर होती है ब्रेडमैन से तुलना, रन नहीं बने तो होती है आलोचना- रहीम
अपनी शतकीय पारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रहीम ने कहा कि शानदार उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, "केवल बांग्लादेश में मैंने देखा है कि जब मैं शतक लगाता हूं तो लोग मेरी तुलना ब्रेडमैन से करने लगते हैं, लेकिन जब मेरे बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो मुझे लगता है कि मैं अपने लिए गड्ढा खोद रहा हूं।"
मैदान के बाहर की चीजों पर लगाएंगे ध्यान तो खराब होगा मैदान पर प्रदर्शन- रहीम
रहीम ने इसके अलावा युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य 8,000 या 10,000 रन भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं सीनियर खिलाड़ियों में से एक हूं और हम लंबे समय तक नहीं रहने वाले हैं। युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट की जरूरत है। यदि मैं फील्ड के बाहर होने वाली चीजों पर अधिक समय नष्ट करूंगा तो फील्ड की हमारी ड्यूटी पर फर्क पड़ेगा।"
रहीम ने लगाया अपना सबसे धीमी टेस्ट शतक
पहली पारी में श्रीलंका ने 397 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 465 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। रहीम ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए थे और टेस्ट में अपना सबसे धीमा शतक लगाया था। रहीम की पारी कितनी धीमी थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल चार ही चौके लगाए थे।
149वीं पारी में रहीम ने पूरे किए 5,000 रन
149 पारियों में रहीम ने अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। रहीम के बाद तमीम इकबाल दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। इकबाल ने अब तक खेली 126 पारियों में 4,981 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वर्तमान टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 133 रन बनाए थे।