ला-लीगा 2021-22: नया सीजन शुरु होने से जानें लीग से जुड़ी अहम बातें
बार्सिलोना लेजेंड लियोनल मेसी के जाने के बाद स्पैनिश टॉप टियर ला-लीगा के 2021-22 सीजन की शुरुआत इस वीकेंड होनी है। मेसी के जाने के बाद ला-लीगा का एक नया अध्याय शुरु होने वाला है। पिछले सीजन एटलेटिको मैड्रिड ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। FC बार्सिलोना और रियल मैड्रिड को काफी काम करने की जरूरत है और ऐसे में एटलेटिको अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी।
मेसी के बिना क्या निखर सकेगी बार्सिलोना?
मेसी के आने के बाद लीग पर जितना दबदबा बार्सिलोना का रहा उतना किसी अन्य टीम का नहीं हो पाया, लेकिन उनके जाने के बाद टीम की प्रतिक्रिया देखने योग्य होगी। काफी अधिक कर्ज होने के कारण क्लब पर दूसरे तरीके का दबाव भी है। क्लब के नए खिलाड़ी सर्जियो अगुएरो भी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहेंगे। टीम का प्रदर्शन अब युवा खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा।
मुश्किल से निकलना चाहेगी मैड्रिड
नए सीजन से पहले रियल मैड्रिड ने अपनी डिफेंस से दो काफी मजबूत खिलाड़ियों को हटाया है। उन्होंने सर्जियो रामोस को एक दशक के बाद जाने दिया तो वहीं राफेल वरान को भी बेच दिया गया है। ईडन हजार्ड के लिए मैड्रिड करियर अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। कार्लो अनचेलोट्टी के आने का फायदा मैड्रिड को जरूर मिल सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
युवाओं के नाम हो सकता है यह सीजन
कोरोना वायरस के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान के बाद ला-लीगा क्लबों को अधिक खर्च से बचने की चिंता सता रही है। क्लब फाइनेंशियल फेयर प्ले के नियम को तोड़कर मुश्किल में नहीं फंसना चाहेंगी। यूरो और ओलंपिक के दौरान देखने को मिला कि स्पैनिश फुटबॉल में काफी ज्यादा गहराई है और इस सीजन युवा खिलाड़ी अपने आपको दुनिया के सामने लाने की कोशिश करेंगे। यह सीजन युवाओं का हो सकता है।
इन अन्य चीजों पर भी रहेंगी सबकी निगाहें
कई सारे क्लब यूरोपियन टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। विलरियाल, रियल सोसिएदाद, सेविया और वलेंसिया जैसे क्लबों पर सबकी निगाहें रहेंगी। खिलाड़ियों की बात करें तो बार्सिलोना के अंसु फाटी पर सबकी निगाहें रहेंगी। करीम बेंजेमा, लुइस सुआरेज और एंटोइने ग्रीजमन जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। अनचेलोट्टी कोशिश करेंगे कि हजार्ड और गारेथ बेल का बेस्ट क्लब के लिए निकाल सकें।