भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैचों से जुड़े अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के स्टेडियम में 9 फरवरी को पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक छह टेस्ट खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत, एक में हार और एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 610/6 है जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था। 2015 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ 79 पर सिमटी थी जो यहां का न्यूनतम स्कोर है।
अश्विन ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
वीरेंद्र सहवाग ने चार टेस्ट में 357 रन बनाए हैं जो यहां किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। वर्तमान खिलाड़ियों में विराट कोहली ने तीन मैचों में 354 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने तीन मैचों में इस मैदान पर सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए हैं। नागपुर में भारत ने अंतिम टेस्ट 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पारी और 239 रन से मैच जीता था। इस मैच में कोहली ने दोहरा शतक लगाया था।