पाकिस्तान सुपर लीग में सर्वाधिक रन और विकेट सहित महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
बीती रात खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने शोएब मकसूद (65*) की बदौलत 206/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जाल्मी निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 159/9 का स्कोर ही बना सकी थी। इस सीजन के महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बाबर आजम ने बनाए सर्वाधिक रन
कराची किंग्स के बाबर आजम इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने PSL 2021 में 69.25 की औसत से 554 रन बनाए, जिसमें सात अर्धशतक भी शामिल रहे। वहीं विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 45.45 की औसत से 500 रन बनाए। इस सीजन में मुल्तान के सोहैब मकसूद 428 रनों के साथ तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं उपविजेता टीम के शोएब मलिक ने दो अर्धशतक की मदद से 354 रन बनाए।
शाहनवाज ने लिए सर्वाधिक विकेट
मुल्तान के शाहनवाज धनि इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 17 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वहीं पेशावर के अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज ने 23.44 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। लाहौर के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 मैचों में 18.25 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं। शाहीन के साथी गेंदबाज जेम्स फॉकनर इस सीजन में 13 विकेट लेकर चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक चौके और छक्के
कराची किंग्स के शारजील खान ने 11 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं मुल्तान के मकसूद ने 12 मैचों में 22 छक्के लगाए हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने लगाए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 56-56 चौके लगाए हैं। वहीं बाबर और रिजवान ही इस सीजन में 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इस सीजन के अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े
PSL के इस सीजन में सिर्फ दो शतक देखने को मिले। इस्लामाबाद के उस्मान ख्वाजा ने पेशावर के खिलाफ 56 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए थे। वहीं कराची के शारजील खान ने इस्लामबाद के खिलाफ 59 गेंदों में 105 रन बनाए थे। इस सीजन में सर्वाधिक सात अर्धशतक बाबर आजम ने लगाए। उनके बाद सोहैब मकसूद ने PSL 2021 में पांच अर्धशतक लगाए हैं।
जाल्मी ने गंवाया चार साल में अपना तीसरा फाइनल
लीग के दूसरे सीजन में अपना पहला खिताब जीतने वाली जाल्मी पिछले चार सीजन में तीन बार फाइनल हार चुकी है। जाल्मी ने लीग में सबसे अधिक चार बार फाइनल खेला है। 2018 और 2019 में उन्होंने लगातार दो सीजन फाइनल गंवाया था।