पेशावर जाल्मी को फाइनल में हराकर मुल्तान सुल्तांस ने जीता पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब
बीती रात खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराते हुए मुल्तान सुल्तांस ने खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने शोएब मकसूद (65*) की बदौलत 206/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए जाल्मी 159/9 का स्कोर ही बना सकी थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और इसकी जरूरी बातें।
मुल्तान ने की जोरदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान ने पहले दो ओवर्स में केवल सात रन बनाए, लेकिन फिर उन्होंने रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी थी। शान मसूद ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ 68 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। नौवें ओवर में मसूद के आउट होने के बाद 11वें ओवर में रिजवान (30) भी 83 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। युवा मोहम्मद इमरान ने दोनों विकेट लिए।
मकसूद और रोसू की साझेदारी ने मुल्तान को दी मजबूती
11 ओवर में 83/2 का स्कोर बनाने वाले मुल्तान का पारी धीमी होती इससे पहले ही रिली रोसू ने आकर उसे दोगुनी तेजी दे दी। रोसू ने केवल 21 गेंदों में 50 रन बना डाले और अपनी पारी में पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए। रोसू और मकसूद के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी की बदौलत मुल्तान मजबूत स्थिति में पहुंची।
मलिक के अलावा जाल्मी के अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाल्मी को छठे ओवर में 42 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। उसी स्कोर पर उन्हें दूसरा झटका लगा था। पारी के 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 58/3 हो गया था। शोएब मलिक ने 28 गेंदों में 48 रनों की तेज पारी खेली और रोवमैन पॉवेल (23) के साथ टीम को 124 के स्कोर तक ले गए। इमरान ताहिर ने तीन विकेट लेकर जाल्मी को 159 के स्कोर पर रोका।
जाल्मी ने गंवाया चार साल में अपना तीसरा फाइनल
लीग के दूसरे सीजन में अपना पहला खिताब जीतने वाली जाल्मी पिछले चार सीजन में तीन बार फाइनल हार चुकी है। जाल्मी ने लीग में सबसे अधिक चार बार फाइनल खेला है। 2018 और 2019 में उन्होंने लगातार दो सीजन फाइनल गंवाया था।