पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: इमाम उल हक ने जमाया वनडे विश्व कप में दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) ने लाजवाब पारी खेली। इमाम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के मजबूत गेंदबाजी का बड़ी कुशलता के साथ सामना करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 20वां और वनडे विश्व कप में उनका दूसरा अर्धशतक है, जिसे उन्होंने 54 गेंदों में पूरा किया। आइए इमाम की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही इमाम की पारी और साझेदारी
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इमाम ने कंगारू गेंदबाजों की एक नहीं चलते दी और मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। उन्होंने पारी में 98.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 70 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। इमाम ने पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर 127 गेंदों में 134 रन जोड़कर टीम को शुरुआत में काफी अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है इमाम का प्रदर्शन?
अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध इमाम का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 8 मैचों में 69.14 की औसत और 89.13 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। 8 पारियों में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। कंगारूओं के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 106 रन का है।
इस साल कैसा रहा है इमाम का प्रदर्शन?
इमाम इस साल अच्छी लय के साथ आगे बढ़ रहे हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 38.73 की औसत और 81.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 581 रन बनाए हैं। इस दौरान 91 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 6 अर्धशतक जमाए हैं। वनडे विश्व कप में उनकी भूमिका टीम के लिए काफी अहम रहेगी।
कैसा रहा है इमाम का वनडे करियर?
27 साल के बल्लेबाज इमाम ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 70 मैचों की 69 पारियों में 49.35 की औसत और 82.66 की स्ट्राइक रेट से 3,109 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 20 अर्धशतक के अलावा 9 शतक भी दर्ज हैं। इमाम, मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे।