अगली खबर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: चौथे टेस्ट शतक से चूके इमाम उल हक, मुश्किल में फंसा पाकिस्तान
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 30, 2022
03:11 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने से चूक गए हैं। इमाम ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपने चौथे टेस्ट शतक से चार रन दूर रह गए। यह उनका छठा अर्धशतक है।
पिछली छह पारियों में तीसरी बार इमाम ने 50 से अधिक रनों की पारी खेली है जिसमें एक शतक भी शामिल रहा है।
लेखा-जोखा
मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी टीम
पांचवें दिन मैच बचाने की कोशिश कर रही पाकिस्तान की टीम मुश्किलों में दिख रही है। आखिरी दिन लगभग 47 ओवरों का खेल होना बाकी है और पाकिस्तान के पास खबर लिखे जाने तक केवल 32 रनों की ही बढ़त है।
पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में 438 रनों के जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी 612/9 के स्कोर पर घोषित की थी। अब पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 206/7 का स्कोर बना चुकी है।