इमाम उल हक ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की इस जीत में इमाम उल हक का बड़ा योगदान रहा। मैच की चौथी पारी में उन्होंने 84 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। श्रीलंका के खिलाफ यह इमाम का पहला अर्धशतक और सबसे बड़ा स्कोर है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इमाम ने पाकिस्तान को ऐसे दिलाई जीत
पहली पारी में इमाम सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन बनाने थे। पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद कर रही थी। एक समय पाकिस्तान के 3 विकेट सिर्फ 38 रन पर ही गिर गए थे। यहां से इमाम ने पारी को संभाला और कप्तान बाबर आजम के साथ 24 और सऊद शकील के साथ 30 रन जोड़े। इन्हीं छोटी-छोटी साझेदारी के कारण पाकिस्तान को जीत मिली।
इमाम के टेस्ट करियर पर एक नजर
इमाम ने पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट मैच साल 2018 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 41 पारियों में उन्होंने 39.68 की औसत और 47.4 की स्ट्राइक रेट से 1,468 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 157 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 4 बार नाबाद भी रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है इमाम का प्रदर्शन?
श्रीलंका के खिलाफ इमाम ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 33.80 की औसत और 51.68 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की चौथी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की है और 50.10 की औसत के साथ 501 रन बनाए हैं।
कैसा रहा पहला मुकाबला?
श्रीलंका मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डी सिल्वा के शतक (122) की मदद से 312 रन बनाए। जवाब में शकील (208) और आघा सलमान (83) की पारियों के कारण पाकिस्तान ने 461 रन बनाए। श्रीलंका दूसरी पारी में 279 रन ही बना पाई। एक बार फिर धनंजय (82) ने शानदार पारी खेली। इमाम उल हक (50) की मदद से पाकिस्तान ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने 4 विकेट लिए।