इमाम उल हक ने लिस्ट-A करियर में पूरे किए 4,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान अपने लिस्ट-A करियर के 4,000 रन पूरे किए हैं। उन्हें इस मैच से पहले यह आंकड़ा छूने के लिए महज 7 रन की दरकार थी।
वह तीसरे वनडे में 30 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए।
उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लिस्ट-A
इमाम ने 2015 में किया था लिस्ट-A डेब्यू
2014 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे इमाम ने जनवरी 2015 में अपनी लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने 94 लिस्ट-A मैचों में 4,000 रन का आंकड़ा पार किया है। इस बीच उनका औसत लगभग 45 रहा है।
वह लिस्ट-A करियर में 151 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 26 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
शानदार फॉर्म
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं इमाम
पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करने वाले इमाम इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने पहले मैच में 61 रन बनाए थे और जीत के नायक रहे थे।
दूसरे मैच में इमाम शतक बनाने से चूक गए थे। वह 105 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए थे, जिसमें 4 चौके भी शामिल थे।
तीसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए हैं।
आंकड़े
पाकिस्तान के दूसरे सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाज हैं इमाम
इमाम का 52 से अधिक का औसत वनडे में 1,000 या अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच नौवां सबसे अधिक है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों में केवल बाबर आजम (58.43) उनसे बेहतर हैं।
इमाम और उनके लंबे समय के सलामी जोड़ीदार फखर जमान ने 44 से अधिक की औसत से 2,350 से अधिक रन जोड़े हैं। केवल आमिर सोहेल और सईद अनवर ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के रूप में उनसे अधिक वनडे रन (2,856) जोड़े हैं।
वनडे करियर
इमाम के वनडे करियर पर एक नजर
इमाम ने 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 62 मैचों में 51.50 की औसत के साथ 2,884 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 151 रन रहा है।
वह 9 शतकों के अलावा 18 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इस समय वह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान की ओर से 22वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।