Page Loader
इमाम उल हक के टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले 40वें पाकिस्तानी बने
इमाम उल हक के टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन पूरे (तस्वीर:एक्स/@ICC)

इमाम उल हक के टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले 40वें पाकिस्तानी बने

Dec 15, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन का स्कोर खड़ा किया है। इसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 26वां रन बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। उनके टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 40वें पाकिस्तानी बने हैं।

सबसे ज्यादा

पाकिस्तान के लिए यूनिस खान ने बनाए हैं सर्वाधिक टेस्ट रन

पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में यूनिस खान ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 118 मैच की 213 पारियों में 52.05 की औसत से 10,099 रन बनाए हैं। उनके बाद जावेद मियादाद (8,832) दूसरे और इंजमाम उल हक (8,829) तीसरे पायदान पर हैं। इमाम ने अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में 39 से अधिक की औसत से 1,500 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 8 अर्धशतक के अलावा 3 शतक भी जड़े हैं।

करियर

कैसा रहा है इमाम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?

इमाम ने अपने टेस्ट करियर का आगाज मई 2011 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह वर्तमान में पाकिस्तान टीम के शीर्ष क्रम के अहम बल्लेबाज हैं। इसी तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट की 71 पारियों में 48.28 की औसत और 82.56 की स्ट्राइक रेट से 3,138 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में केवल 21 रन अपने नाम किए हैं।