ILT20: गल्फ जायंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
पहली बार खेली गई इंटरनेशनल टी-20 लीग (ILT20) के फाइनल में गल्फ जायंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेजर्ट के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 146/8 का स्कोर ही बना पाई। जवाब में गल्फ ने क्रिस लिन (72) और गेरहार्ड इरास्मस (30) की बदौलत 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इस तरह चला खिताबी मुकाबला
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गल्फ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेजर्ट का स्कोर 44/4 कर दिया। उसके बाद हसरंगा (55) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया और टीम 146/8 का स्कोर ही बना पाई। गल्फ की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 3 और कैस अहमद ने 2 विकेट लिए। इसके बाद लिन और इरास्मस ने शानदार बल्लेबाजी कर गल्फ को जीत दिला दी।
क्रिस लिन ने खेली मैच जिताऊ पारी
ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेाज लिन ने मैच में शानदार पारी खेलते हुए 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 144 की स्ट्राइक रेट के साथ 9 चौके और एक छक्का भी लगाया। उन्होंने शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पारी को संभाला। यह उनके टी-20 करियर का 48वां अर्धशतक था। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 7,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.24 का रहा है।
काम नहीं आया वनिंदु हसरंगा का अर्धशतक
मैच में डेजर्ट की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वनिंदु हसरंगा ने बनाए। उन्होंने सिर्फ 27 गेंद का सामना किया और 55 रन की आतिशी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का था। उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा डेजर्ट के लिए सैम बिलिंग्स ने 31 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य कोई कुछ खास नहीं कर पाया। हसरंगा का टी-20 करियर में ये छठा अर्धशतक है। उन्होंने 136 मैच में लगभग 1,500 रन बनाए हैं।
लीग में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
एलेक्स हेल्स ने लीग में 11 मैच खेले और 52.00 की शानदार औसत और 152.44 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 43 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं। क्रिस जॉर्डन ने लीग में सबसे ज्यादा 19 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें नौ मैच खेलने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 12.95 की औसत से शानदार गेंदबाजी की और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 246 रन ही बनाए।