अगली खबर

पाकिस्तान से बाहर एशिया कप का आयोजन क्रिकेट के लिए अच्छा होगा- अब्दुल रज्जाक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 07, 2023
01:19 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने का समर्थन किया है।
रज्जाक ने कहा, "यदि इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है तो यह क्रिकेट और उसके प्रमोशन के लिए अच्छा होगा। यदि एशिया कप दुबई शिफ्ट होता है तो यह बेहतर होगा। यह क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए अच्छा होगा। यदि दो बोर्ड आपस में बैठकर बात करें तो समाधान जरूर निकलेगा।"
एशिया कप
PCB को करना है एशिया कप का आयोजन
एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करनी है, लेकिन उनके सामने संकट के बादल मंडरा रहे हैं। PCB पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहती है, लेकिन भारत ने वहां जाने से साफ इंकार कर दिया है।
PCB को पता है कि भारत के बिना टूर्नामेंट का आयोजन कराना उनके लिए आर्थिक रूप से हानिकारक होगा। 2018 में भी BCCI ने टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया था।