ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार, फिलहाल ऐसी है टीमों की स्थिति
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 196 रनों की शानदार पारी खेली।
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने बाबर के संघर्षपूर्ण शतक की मदद से मुकाबला ड्रा कराया।
बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली।
इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा (160) और एलेक्स कैरी (93) की पारियों की मदद से अपनी पहली पारी 556/9 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 148 पर सिमट गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने 97/2 पर अपनी पारी घोषित की और मेजबान टीम के सामने 506 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान ने बाबर (196), अब्दुलाह शफीक (96) और मोहम्मद रिजवान के संघर्ष से 443/7 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया
शीर्ष स्थान पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज को 4-0 के अंतर से जीत लिया था। यह WTC 2021-23 की उनकी पहली टेस्ट सीरीज थी।
मौजूदा सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दोनों टेस्ट ड्रा हुए हैं और एक मैच बाकी है।
ऑस्ट्रेलिया इस समय 71.42 अंक प्रतिशत के साथ WTC की तालिका में शीर्ष स्थान पर है।
उसने चार टेस्ट जीते हैं जबकि तीन टेस्ट ड्रा किए हैं। उनके कुल 60 अंक हैं।
पाकिस्तान
दूसरे स्थान पर है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 2-0 के अंतर से हराया।
इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा खेली थी।
कुल मिलाकर पाकिस्तान ने तीन टेस्ट जीते हैं जबकि दो ड्रा हुए हैं। इसके अलावा एक में हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान इस समय 61.11 अंक प्रतिशत के साथ WTC की तालिका में दूसरे स्थान पर है।
अंक तालिका
चौथे पायदान पर है भारत
हाल ही में भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था और 58.33 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। उन्होंने चार टेस्ट सीरीज खेली हैं।
दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर (अंक प्रतिशत- 60.00) है। उन्होंने भारत को 2-1 से हराया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर खेली थी।
श्रीलंका पांचवे स्थान (अंक प्रतिशत- 50) पर है। उन्होंने दो मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
जानकारी
आखिरी स्थान पर मौजूद है इंग्लैंड
न्यूजीलैंड (अंक प्रतिशत- 39.88), बांग्लादेश (अंक प्रतिशत-25.00), वेस्टइंडीज (अंक प्रतिशत-23.33) और इंग्लैंड (अंक प्रतिशत- 11.67) निचले पायदान की टीमें हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड इस समय टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जिसका पहला मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है।