विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: वेस्टइंडीज बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नेपाल की टीमें ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 9वें मुकाबले में गुरुवार (22 जून) को आमने-सामने होंगी।
वेस्टइंडीज टीम ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को हराकर शानदार शुरुआत की है।
नेपाल क्रिकेट टीम को पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मैच में उसने USA को हराया था।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज को अपनी ताकत पर करना होगा भरोसा
वेस्टइंडीज ने अब तक टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। वॉर्मअप मैचों में भी 'टीम लाजवाब दिखी थी।
हालांकि, गेंदबाजी टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रही है। पिछले मुकाबले में USA जैसी टीम उसके खिलाफ 258 रन बनाने में कामयाब रही थी।
संभावित एकादश: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ।
रिपोर्ट
अच्छा खेल दिखा रही है नेपाल
नेपाल ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में अपनी बल्लेबाजी की ताकत का जोरदार नमूना पेश किया है।
भीम शार्की, कुशल भुरटेल और दीपेंद्र सिंह लगातार अच्छा कर रहे हैं। गेंदबाजी में संदीप लामिछाने के लय में नहीं होने से टीम को नुकसान हो रहा है।
संभावित एकादश: कुशाल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, भीम शार्की, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।
जानकारी
वेस्टइंडीज बनाम नेपाल पहली बार होंगे आमने-सामने
वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। दोनों के लिए ही संतोषजनक बात ये है कि दोनों टीमों ने अपने पिछले 5 में से 4-4 मुकाबले जीते हैं।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
शाई होप ने पिछले 9 वनडे मैचों में 49.85 की औसत से 349 रन बनाए हैं। आसिफ शेख ने पिछले 10 मैचों में 42.62 की औसत से 341 रन बनाए हैं।
अल्जारी जोसेफ ने पिछले 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। ललित राजबंसी ने पिछले 6 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: शाई होप (कप्तान) और आसिफ शेख (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: ब्रेंडन किंग, कुशल भुरटेल और रोवमन पॉवेल।
ऑलराउंडर्स: काइल मेयर्स और रोस्टन चेज।
गेंदबाज: अकील होसेन, संदीप लामिछाने, अल्जारी जोसेफ और ललित राजबंशी।
वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 22 जून (गुरुवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।