
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: आयरलैंड बनाम USA मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के दिन के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार (30 जून) को आयरलैंड क्रिकेट टीम और USA क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों के लिए परिणाम के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं रह गया है। इसका कारण है कि दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। अब दोनों का ही ध्यान टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई पर होगा।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
उम्मीद के विपरित काफी खराब खेली आयरलैंड टीम
आयरलैंड से ग्रुप दौर में अधिक मैच जीतने की उम्मीद थी। हाल के वर्षों में आयरलैंड एक बहुत ही आशाजनक वनडे टीम रही है और उसने इंग्लैंड जैसी टीम को भी हराया है।
ओमान के खिलाफ शुरुआती मैच में उनकी हार काफी चौंकाने वाली थी और यही से टीम का मनोबल टूट गया।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
रिपोर्ट
USA ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
USA लीग दौर में एक भी मुकाबला जीतने में कायमाब नहीं हो पाई। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे मुकाबले में तो टीम को 304 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी।
कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शनों के छोड़ दिया जाए तो USA के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ भी यादगार नहीं रहा है।
संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, गजानंद सिंह, शयान जहांगीर (विकेटकीपर), अली खान, नोस्टुश केनजिगे, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अभिषेक पराडकर।
जानकारी
वनडे में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
वनडे क्रिकेट में आयरलैंड और USA की टीमों के बीच अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4-4 गंवाए हैं। ऐसे में दोनों टीमें जीत हासिल करने का प्रयास करेंगी।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
आयरलैंड और USA की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
हैरी टेक्टर ने पिछले 10 वनडे मैचों में 44.62 की औसत से 357 रन बनाए हैं। गजानंद सिंह ने पिछले 10 मैचों में 39.33 की औसत से 354 रन बनाए हैं।
मार्क अडायर ने पिछले 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। अली खान ने पिछले 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोर्कन टकर।
बल्लेबाज: जॉर्ड डॉकरेल (कप्तान), हैरी टेक्टर, गजानंद सिंह (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: एंडी मैकब्रायन, मोनांक पटेल और कर्टिस कैंपर।
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, अली खान, जसदीप सिंह और बैरी मैकार्थी।
आयरलैंड और USA के बीच होने वाला यह मैच 30 जून (शुक्रवार) को हरारे के ताकासिंघा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।