विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: ओमान बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स राउंड के 5वें मुकाबले में सोमवार (3 जूलाई) को नीदरलैंड क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी।
नीदरलैंड का लीग दौर में प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्हें 4 मुकाबलों में से 3 में जीत मिली थी। ओमान ने 4 मैच में से 2 मुकाबले जीते थे।
सुपर सिक्स में दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकता है नीदरलैंड
नीदरलैंड ने लीग में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम से हार के बाद शानदार वापसी करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नेपाल और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की।
सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को चुनौती दी थी। हालांकि, वह मुकाबला 21 रन से हार गए थे।
संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वान बीक, क्लेटन फ्लॉइड, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ओमान
ओमान ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। मुश्किल परिस्थितियों में टीम के साथ थोड़ी समस्या हो रही है, इसे उन्हें दूर करना होगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर सिक्स के मैच में टीम ने 332 रन के जवाब में 318 रन बना दिए थे।
संभावित एकादश: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, शोएब खान, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), बिलाल खान, जय ओडेदरा, फैयाज बट्ट।
जानकारी
पहली बार आपस में भिड़ेंगी ओमान और जिम्बाब्वे की टीम
अब तक दोनों टीमों के बीच वनडे में कोई भिड़ंत नहीं हुई है। यह पहला मौका होगा, जब नीदरलैंड और ओमान वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने वाली होगी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
ओमान और नीदरलैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
मैक्स ओडाउड ने पिछले 10 वनडे मैच में 41.50 की औसत से 415 रन बनाए हैं। कश्यप प्रजापति ने पिछले 10 मैच में 37.30 की औसत से 373 रन बनाए हैं। बिलाल खान ने पिछले 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।
बॉस डे लीडे ने पिछले 5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं। इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर:स्कॉट एडवर्ड्स।
बल्लेबाज: मैक्स ओडाउड,जतिंदर सिंह और कश्यप प्रजापति।
ऑलराउंडर: बास डी लीडे (कप्तान), लोगान वान बीक (उपकप्तान), जीशान मकसूद और अयान खान।
गेंदबाज: बिलाल खान, फैयाज बट्ट और रेयान क्लेन।
ओमान और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 3 जूलाई (सोमावार) को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।