वनडे विश्व कप 2023: भारत-इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जोरदार टक्कर
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं। अब भारत का अगले मैच में सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है, उन पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली बनाम आदिल राशिद
विराट कोहली इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी 5 पारियों में 118.00 की औसत और 90.53 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए। वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास रखेंगे। उनके सामने आदिल राशिद परेशानी खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि कोहली ने आदिल के खिलाफ 116 गेंदों में 108 रन (8 पारी) बनाए हैं। इस बीच वह 3 बार इंग्लिश लेग स्पिनर के सामने आउट हुए हैं।
रोहित शर्मा बनाम डेविड विली
एक बार फिर रोहित के कंधो पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। भारतीय कप्तान ने इस विश्व कप में अपनी 5 पारियों में 1 शतक की मदद से 311 रन बनाए हैं। रोहित पॉवरप्ले ओवरों के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली नई गेंद से मोर्चा संभालेंगे। बता दें कि विली ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पॉवरप्ले के दौरान 2 विकेट लिए थे।
जो रूट बनाम कुलदीप यादव
जो रूट ने अब तक भारत के विरुद्ध 21 वनडे खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में 46.18 की औसत और 83.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 739 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए परेशानी खड़ी करते रहे हैं। वह बीच के ओवरों में टिककर बल्लेबाजी करते हैं। उनके सामने कुलदीप यादव अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं। बता दें कि कुलदीप ने रूट को 4 पारियों में से 1 बार आउट किया है।
डेविड मलान बनाम जसप्रीत बुमराह
इस विश्व कप में ज्यादातर इंग्लिश बल्लेबाजों ने निराश किया है। इस बीच डेविड मलान ने 5 पारियों में 220 रन बनाए हैं। उनके ऊपर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मलान के सामने जसप्रीत बुमराह की कठिन परीक्षा रहने वाली है, जो भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। बुमराह मौजूदा विश्व कप में अब तक 5 मैचों में 16.27 की औसत से 11 विकेट ले चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में कुल 106 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 57 में भारत ने जीत दर्ज की है और 44 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 3 मैचों में हराया है और 4 में हार झेली है।