भारत बनाम अफगानिस्तान: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बुधवार को विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मैच होने की उम्मीद है। इस विश्व कप में अफगानिस्तान अपना पहला मुकाबला हार चुकी है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा बनाम मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान के लिए शुरुआती ओवर में स्पिनर मुजीब उर रहमान गेंदबाजी करने आते हैं। ऐसे में उनसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को थोड़ा बचना होगा। मुजीब के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कई बार सलामी बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक सिर्फ 1 बार आमना-सामना हुआ है। मुजीब उस पारी में रोहित को आउट करने में कामयाब रहे हैं। रोहित मुजीब के खिलाफ 10 गेंद में सिर्फ 1 रन बना पाए थे।
जसप्रीत बुमराह बनाम रहमानुल्लाह गुरबाज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। गुरबार शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वह बुमराह के खिलाफ आक्रमण करेंगे, लेकिन उनकी स्विंग होती गेंदों के खिलाफ गुरबाज को रन बनाने थोड़ी मुश्किल होगी। दोनों के बीच सिर्फ 1 पारी में आमना-सामना हुआ है, जिसमें गुरबाज केवल 3 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
विराट कोहली बनाम राशिद खान
विराट कोहली और राशिद खान 2 पारियों में आमने-सामने आए हैं। इन 2 पारियों में कोहली ने राशिद के खिलाफ 154.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। विराट ने राशिद की 22 गेंदों का सामना किया है और 34 रन बनाए हैं। राशिद कोहली को दोनों पारियों में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। हालांकि, कोहली लेग स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उतना खुलकर नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है।
केएल राहुल बनाम मोहम्मद नबी
केएल राहुल इस समय बेहद कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम उन्हें जल्दी आउट करना चाहेगी। अफगानिस्तान के लिए यह जिम्मेदारी अनुभवी स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी के पास होगी। दोनों के बीच अब तक 5 पारियों में आमना-सामना हुआ है। राहुल ने नबी के खिलाफ 106.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 53 रन बनाए हैं। उनकी औसत 53.00 की रही है। नबी उन्हें 1 बार आउट करने में सफल रहे हैं।