वनडे विश्व कप 2023 के लिए इन 8 टीमों को मिला सीधा प्रवेश, श्रीलंका-वेस्टइंडीज बाहर
इस साल अक्टूबर-नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश करने वाली 8 टीमों का फैसला हो गया है। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों ने सीधे प्रवेश किया है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका को करारा झटका लगा है। वह विश्व कप में सीधे प्रवेश नहीं कर पाई है।
आयरलैंड टीम भी नहीं कर पाई प्रवेश
मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। यह मैच बारिश का भेंट चढ़ गया। इसी के साथ आयरलैंड की टीम विश्व कप में सीधे प्रवेश नहीं कर पाई और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम उनकी जगह प्रवेश कर गई। दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत का फायदा हुआ। इस जीत से वेस्टइंडीज की टीम अंकतालिका में आठवें स्थान से नीचे गई और दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ।
वेस्टइंडीज ऐसे कर सकती थी विश्व कप में प्रवेश
अगर बांग्लादेश आयरलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा देती तो इसका फायदा वेस्टइंडीज को होता और वह सीधे विश्व कप में प्रवेश कर लेती और घाटा दक्षिण अफ्रीका टीम को होता वह सीधे प्रवेश नहीं कर पाती। 1996 में वनडे विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम ने भी विश्व कप में सीधे प्रवेश नहीं किया है। उन्हें भी अब क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के कारण श्रीलंका को खामियाजा भुगतना पड़ा।
जून में खेला जाएगा क्वालीफाइंग राउंड
इसी साल जून में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंम्बाब्वे औ आयरलैंड जैसे टेस्ट खेलने वाली टीमें क्वालीफायर राउंड में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। इनके अलावा इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड क्रिकेट टीम, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई की टीमे भी नजर आएंगी। ये सभी टीमें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप का टिकट हासिल करना चाहेंगी। यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। इन टीमों में से शीर्ष 2 टीमें विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगी।
विश्व विजेता टीम रही है श्रीलंका
श्रीलंका 3 बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। 1996 में अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में टीम फाइनल में पहुंची और ऑस्ट्रेलिया को हराकर विजेता बनी थी। साल 2007 और 2011 वनडे विश्व कप में उपविजेता के रूप में टीम ने अभियान समाप्त किया था। श्रीलंका 2003 में विश्व कप के सेमीफाइनल और 2015 विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। ऐसे में उनके लिए विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना परेशान करने वाला है।