महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराते हुए फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में 157 रनों से हराते हुए महिला विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्तमान टूर्नामेंट में लगातार आठवां मुकाबला जीता है।
बारिश के कारण 45 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (129) की बदौलत 305/3 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 148 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 32.4 ओवर्स में 216 रनों की साझेदारी की। हीली 107 गेंदों में 129 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। दूसरी ओपनर रचेल हेनेस ने 85 रन बनाए। बेथ मूनी ने नाबाद 43 रन बनाए।
बड़े स्कोर के दबाव में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम रन ही बना सकी। कप्तान स्टेफनी टेलर (48) ने अकेले संघर्ष किया।
साझेदारी
हेनेस और हीली ने की रिकॉर्ड साझेदारी
हेनेस और हीली ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। हीली ने अपनी 129 रनों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर हेनेस ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए जिसमें नौ चौके शामिल रहे।
दोनों के बीच हुई 216 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। 1988 में लिंड्से रीलर और रुथ बकस्टीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 220 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
फाइनल
नौवीं बार विश्व कप फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
12वां विश्व कप खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने नौवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक छह बार विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। दो बार वे उपविजेता भी रही हैं।
2013 में उपविजेता रहने वाली वेस्टइंडीज ने केवल दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वे दूसरी बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं। 2017 में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हुई थी।
सफर
ऐसा रहा वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट में सफर
ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराते हुए शानदार शुरुआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें 155 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सात विकेट से हराया था।
इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को हराया और फिर पाकिस्तान के खिलाफ हार गईं। आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। भारत द्वारा अपना आखिरी मैच गंवाने के कारण वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में जगह मिली थी।