Page Loader
ICC महिला रैंकिंग: वनडे में शीर्ष स्थान से फिसली मिताली राज, झूलन को हुआ फायदा
तीसरे पायदान पर पहुंची मिताली

ICC महिला रैंकिंग: वनडे में शीर्ष स्थान से फिसली मिताली राज, झूलन को हुआ फायदा

Sep 29, 2021
12:29 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) द्वारा जारी महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को नुकसान हुआ है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिताली शीर्ष स्थान से फिसलकर अब तीसरे पायदान पर आ गई हैं। वहीं स्मृति मंधाना एक स्थान के फायदे के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी को दो स्थानों का फायदा पंहुचा है। वह अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग

लिजेल ली शीर्ष पर पहुंची

38 वर्षीय मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज में 29 की औसत से 87 रन बनाए थे। अब उनके नाम 738 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की लिजेल ली (761) ने एक स्थान की बढ़त हासिल और वह शीर्ष पायदान पर पहुंच गई है। उनकी हमवतन एलिसा हीली दूसरे पायदान पर है। उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 112 रन बनाए। हीली के अब 750 रेटिंग अंक हो गए हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा गोस्वामी का हालिया प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान झूलन गोस्वामी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। गोस्वामी ने उस सीरीज में 28.75 की औसत चार विकेट लिए। हालांकि, भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। गोस्वामी ने सीरीज के आखिरी मैच में 37 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उस मैच को जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की 26 वनडे मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को रोक दिया था।

गेंदबाजी की रैंकिंग

आन्या श्रुबसोल और केट क्रॉस ने टॉप-10 में किया प्रवेश

ऑस्ट्रेलिया के जेस जोनासेन 760 रेटिंग अंको के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मेघन स्कट को एक स्थान का घाटा हुआ है। उनके अब 717 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह तीसरे पायदान पर है। अन्य गेंदबाजों में इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल और केट क्रॉस ने क्रमशः नौवें और 10वें स्थान पर कब्जा करते हुए शीर्ष दस में प्रवेश किया है।

ऑलराउंडर की रैंकिंग

दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान

ऑलराउंडर की रैंकिंग में एशले गार्डनर ने चार स्थान की छलांग लगाई है और वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं एलिसे पेरी की खराब फॉर्म के कारण उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कप ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान गिरकर पांचवें पायदान पर आ गई हैं।