ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर: स्मृति मंधाना सहित ये खिलाड़ी हुईं नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नामित किया है।
इनमें इंग्लैंड की नेट साइवर, भारत की स्मृति मंधाना, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के नाम शामिल हैं।
नेट और अमेलिया दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। वहीं, बेथ और मंधाना अपनी-अपनी टीम के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं।
2022 में इन चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
प्रदर्शन
मंधाना ने इस साल किया दमदार प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना चार खिलाड़ियों में से एक हैं, जो महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन सकती हैं।
इस साल टी-20 क्रिकेट और वनडे दोनों फॉर्मेट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की हैं।
वनडे में भारत की इस बल्लेबाज ने 15 मैच में 49.71 की औसत से 696 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है।
टी-20 में बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 23 मैच में 33.00 की औसत से 594 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर
इंग्लैंड की नेट साइवर का प्रदर्शन रहा है शानदार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नेट साइवर ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है।
उन्होंने 2022 में दो टेस्ट मैच में 121.00 की औसत से 242 रन बनाए हैं। इसके अलावा 5 विकेट भी लिए हैं।
वनडे में इस साल 17 मैच में 59.50 की औसत से उन्होंने 833 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी झटके हैं।
टी-20 में वह इस साल 14 मैच में 6 विकेट और 27.10 की औसत से 271 रन बना चुकी हैं।
बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने की है शानदार बल्लेबाजी
इस साल 18 वनडे मैच में 56.33 की शानदार औसत से 676 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को भी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है।
22 साल की इस बल्लेबाज ने वनडे में एक शतक भी लगा चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन है।
टी-20 में इस साल उन्हें 14 मैचों में मौका मिला है और उन्होंने 32.70 की औसत से 327 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रन नाबाद है।
बेथ मूनी
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के लिए साल 2022 रहा शानदार
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शानदार बल्लेबाज बेथ मूनी को इस साल 10 वनडे मैच में मौका मिला है और उन्होंने 100.75 की धमाकेदार औसत से 403 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से शतक तो एक भी नहीं निकला, लेकिन उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 14 मैच में 134.43 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं।